
विश्व रेडक्रास दिवस पर विविध प्रतियोगिता में हुए पुरस्कृत
धमतरी | इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर पी एस एल्मा सचिव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के तुर्रे के संरक्षणके जिला संगठक शैलेन्द्र गुप्ता के सहयोग तथा ब्लॉक कॉन्सिलेर आकाश गिरी गोस्वामी के संयोजन में रेड क्रॉस के जनक जीन हेनरी ड्यूनेंट के बर्थडे वाले दिन को विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में जिला स्तरीय शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल खरतुली में विश्व रेड क्रॉस दिवस की इस साल की थीम ‘मानव दयालु बनें है के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार साहू पूर्व राज्य सचिव इंडियन रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ रायपुर ने कहा कि रेडक्रास का पर्याय सेवा है ।
विश्व रेड क्रॉस दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा युद्ध में घायल सैनिकों और नागरिकों की मदद करना है। बात चाहे कोरोना महामारी की हो या फिर हालिया रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की, रेडक्रॉस ने हमेशा ही मानवता की रक्षा के लिए तत्पर होकर काम किया है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्राप्ति वसानी जिला रेडक्रास सरक्षक सदस्य ने कहा कि रेडक्रॉस एक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन है, जो महामारी, प्राकृतिक आपदा, युद्ध और इमरजेंसी में बिना किसी भेदभाव के लोगों की हेल्प करती है। अध्यक्षता डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने कहा कि जो निःस्वार्थ भाव से सेवा करेगा वही रेडक्रास से जुड़े होते हैं। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक के रूप में लक्ष्मी नारायण सिन्हा शेष नारायण गजेंद्र महत्वपूर्ण योगदान रहा निबंध प्रतियोगिता में यामिनी साहू प्रथम, ललिता साहूद्वितीय , योगेश्वरी साहू तृतीय, एवं कंचन चूड़ाकरण को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया | पेंटिंग में अभिलाषा देवांगन प्रथम इंद्रमण पटेल द्वितीय ,हेमा तृतीय एवं कंचन पटेल और मीनाक्षी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए. पोस्टर मेकिंग में ममता साहू प्रथम, रमण सिंह द्वितीय, वीणा साहू तृतीय एवं आलोक साहू मधुकांत देविका को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। स्लोगन प्रतियोगिता में ललिता साहू प्रथम कंचन चूड़ाकरण द्वितीय, देविका सिन्ह तृतीय एवं पीतेश्वरी साहू धारणी साहू रागिनी गोस्वामी को सान्तवना पुरस्कार ..को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में 52 स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया विद्यालय के प्राचार्य टीआर नागवंशी ने आयोजन हेतु सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी है. इस अवसर पर लोकेश साहू फ्रीडम अकैडमी के संचालक , डॉक्टर आशीष चंद्र शर्मा समाजसेवी ,नेहरू युवा केंद्र से भूपेंद्र दास मानिकपुरी, काउंसलर प्रेम शंकर चौबे ,लोकेश बाघमार वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन आकाश गिरी गोस्वामी ने किया तथा आभार डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर ने व्यक्त की दी।