Home Local रेडक्रास टीम एवं फ्रीडम इंडियन आर्मी ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली

रेडक्रास टीम एवं फ्रीडम इंडियन आर्मी ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली

धमतरी | कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी जयप्रकाश मौर्य के आदेशानुसार सीईओ जिला पंचायत धमतरी नम्रता गाँधी, सीएमएचओ डॉ डी.के. तुर्रे के सफल मार्गदर्शन, जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में  जिला प्रशासन धमतरी की टीम संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है |

इसी अनुक्रम में रूद्री कालोनी, रूद्री बस्ती में रेडक्रास टीम एवं फ्रीडम इंडियन आर्मी एण्ड पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु युवक-युवतियों ने कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन कर एक स्वर में  ‘‘कोरोना के जब तक दवाई नहीं,तब तक ढिलाई नही‘‘ रैली  निकाली| लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के लिए अपील की गई| कोरोना जागरूकता रैली अपील को सुनने घरों से  लोग बाहर निकल पड़े | राज्य शासन द्वारा बिना मास्क के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में फेस कवर, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाये जाने की जानकारी  दी गई| रैली में लोकेश साहू पूर्व सैनिक, दुष्यंत सिन्हा, टीएल साहू , पूरण  साहू आर्मी मेन, वीणा सिन्हा, खुशबू  सिन्हा, सोनाली सेन, मनाली, काजलरानी, सुलोचना, दिव्या ध्रुव सहित सैकड़ों लोगों ने कोरोना से बचने की अपील की |

error: Content is protected !!
Exit mobile version