रिया की जमानत याचिका खारिज, अब हाईकोर्ट का कर सकती हैं रुख

518

दिल्ली | एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर फंसी रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका को सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अब रिया के वकील हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं. हालांकि, अभी रिया के वकील से बताया नहीं गया है कि वह कब हाई कोर्ट में जमानत याचिका को दायर करेंगे.

सेशंस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के अलावा शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद, दीपेश सांवत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बुधवार को रिया की जमानत की याचिका लगाई थी.  इस दौरान मानशिंदे ने कहा था कि हिरासत में रिया की जान को खतरा है. रिया चक्रवर्ती को नेशनल कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वो फिलहाल भायखला जेल में बंद हैं. ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने अब तक 10 गिरफ्तारियां की हैं.