रियलमी ने लाँच किया नारजो 60 सीरीज 5 जी नया स्मार्टफोन

212

नयी दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपने 5 जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियों का विस्तार करते हुये रियलमी नारजो 60 सीरीज 5 जी लाँच करने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने नया नेक बैंड रियलमी बैंड वायरलेस 3 भी बाजार में उतारा है।
कंपनी ने इसके तहत नारजो60 प्रो 5 जी और नारजो60.5 जी लाँच किया है। नारजो60 प्रो 5 जी में पहली बार एक टीबी का स्टोरेज दिया गया है। नारजो60 5 जी प्रो में 6.7 इंच का स्क्रीन दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है जबकि नारजो5 जी का स्क्रीन 6.43 इंच का है और उसमें 6020 प्रोसेसर है। इन दोनो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।

नारजो60 प्रो 5 जी में 12 जीबी रैम के साथ 12 जीबी डायनमिक रैम दिया गया है। इस फोन में एक टीबी का रॉम है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 67 वॉट सुपरवूक चार्जिंग से लैस है। इससे यह फोन 29 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसमें 50 एमपी और दो एमपी का डुअल रियर कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है। नारजो60 5 जी में 64 एमपी को रियर कैमरा है और 13 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने कहा कि रियलमी नारजो60 5 जी प्रो के तीन मॉडल उपलब्ध होंगे जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी राम की कीमत 23999 रुपये, 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 26999 रुपये और 12 जीबी रैम और एक टीबी रॉम की कीमत 29999 रुपये है।
इसी तरह से रियलमी नारजो5 जी के दो मॉडल उपलब्ध है जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 17999 रुपये तथा आठ जीबी रॉम और 256 जीबी रैम की कीमत 19999 रुपये है। इन दोनो फोन की प्री बुकिंग आज से ही शुरू हो गयी है। एमेजॉन और कंपनी की बेवसाइट पर इसकी प्री बुकिंग की जा ती है। इन दोनों की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी। कंपनी ने कहा कि रियलमी बड्स वायरलेस 3 की बिक्री 12 जुलाई से शुरू होगी और इसकी कीमत 1799 रुपये है।