छग कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक 2020 सरकार ने किसानों के लिये नहीं अपनी आमदनी के लिये लाया है: कविन्द्र जैन
धमतरी | छग की भूपेश सरकार ने आनन-फानन में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया तो छग के किसानों में आस जगी थी कि सरकार किसानों के हित में कुछ बड़ी घोषणा करने वाली हैं परंतु भूपेश सरकार सरकार द्वारा पारित छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक 2020 का किसानों के हितों से कोई लेना देना नही है | यह कहना है भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. शशि पवार एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन का| उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह विधेयक केवल इसलिये लेकर आई ताकि वो किसानों और व्यापारियों को अपने इंस्पेक्टर राज के दायरे में ला सके और जो केंद्र