मेले से वापसी में ट्रेक्टर ट्राली पलटी 1 की मौत

376

ट्रेक्टर से रुद्री मेले से वापसी पर ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हुआ जिसमे 12 लोग घायल हो गए वही 1 युवती की मौत की खबर है

धमतरी l घटना की जानकारी मिलते ही 108 और रक्तदान एम्बुलेंस ग्रुप मौके पर पहोच कर घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे है घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवारा एफसीआई गोदाम के पास का है। रुद्री मेले में शामिल होने के लिए ग्राम भोयना के

लगभग 30 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मेले में गए थे। मेले के बाद शाम को ग्रामीण वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब ट्रेक्टर ग्राम शकरवारा के पास पहुंची तो अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमे सवार ग्रामीण ट्राली के नीचे दब गए चूंकि मेले का दिन था तो रास्ते में अन्य लोगों की भी आवाजाही जारी थी इसलिए तत्काल लोगों की मदद मिली और घायलों को ट्रैक्टर ट्राली से निकाला गया।