मूर्तिकार, चित्रकार संघ द्वारा शहर के सभी वार्डो में सैनिटाइजर कार्य किया जाएगा : शुभारंभ महापौर,सभापति एवं पार्षद गण द्वारा किया गया

196

धमतरी | वर्तमान परिस्थिति में देश कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है संक्रमिताओं की संख्या के साथ मृत्यु दर भी बढ़ रही है क्षेत्र में लगातार स्वयंसेवी संस्था एवं सामाजिक संस्था कोरोना की रोकथाम, उपचार एवं आवश्यक सुविधा प्रदान करने अपनी सहभागिता दे रहे है इसी क्रम में छत्तीसगढ़ मूर्तिकार,चित्रकार संघ द्वारा धमतरी के पूरे शहरी क्षेत्रों के चालीस वार्डो में सेनीटाइजर किया जाएगा जिसका आज शुभारंभ महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, पार्षद संजय डागौर के द्वारा जालमपुर वार्ड से किया गया।

छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में घर घर सैनिटाइजर किया जाएगा इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को संक्रमण से बचाना व कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोकना है। व महामारी से लड़ने व रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में भी संघ के लोग कार्य कर रहे है। नगर निगम महापौर ने चित्रकार संघ के इस पहल की सराहना करते हुए, सभी पार्षद गण निगम के अधिकारी कर्मचारी, नगर की जनता की ओर से आभार माना व धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां कि आज हमारा नगर जब इस वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है ऐसे समय में शासन प्रशासन के साथ-साथ शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा सामने आकर अपने अपने स्तर पर लोगों की सेवा किया जा रहा है चाहे वह जरुतमन्दों को भोजन प्रदान करना हो, दवाई वितरण हो, आईसोलेशन सेंटर बनाकर लोगों को सुविधा प्रदान करना हो अब चित्रकार संघ द्वारा पूरे शहर को सेनेटाइजर करने के साथ साथ कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करते हुए संक्रमण की लड़ाई में अपनी सहभागिता निभा रहे है।
इस दौरान एमआईसी मेंबर रुपेश राजपूत, केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद दीपक सोनकर,नारायण यादव, मूर्तिकार, चित्रकार संघ के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं वार्डवासी उपस्थित हुए।