
धमतरी lमहज पटाखा फोड़ने से मना करने पर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। घटना धमतरी के महिमासागर वार्ड (मैला गड्ढा) की है, जहाँ बीती रात तीन युवकों ने मिलकर एक 36 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नरेश माली अपने घर में परिवार के साथ सो रहा था। मोहल्ले में फटाके फोड़ रहे तीन युवकों – हेमंत, प्रदीप और दिनेश – को उसने मना किया कि “बच्चे सो रहे हैं, दूसरी जगह जाकर फोड़ो।” इसी बात पर विवाद बढ़ा और बात हाथापाई तक पहुँच गई।
इसी दौरान हेमंत सोम उर्फ पांगड़ू ने अपने पास रखे चाकू से नरेश के सीने में वार कर दिया। घायल अवस्था में परिजन उसे पहले जिला अस्पताल और फिर डीसीएच हॉस्पिटल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सिटी कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने कबूला जुर्म, चाकू भी बरामद
पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)3, 5 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. हेमंत सोम पिता सुरेश सोम, उम्र 19 वर्ष
2. प्रदीप साहू पिता स्व. राजेश साहू, उम्र 19 वर्ष
3. दिनेश सोम पिता सुरेंद्र सोम, उम्र 26 वर्ष
(तीनों निवासी: महिमासागर वार्ड, मैला गड्ढा पारा, धमतरी)
पुलिस इन आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जाँच कर रही है।
♂️ विशेष योगदान देने वाली पुलिस टीम:
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई, उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत ध्रुव, आरक्षक रघुराज कर्श, संजय पति, डायमंड यादव, भूपेन्द्र पदमशाली और अंशुल सालुंके की अहम भूमिका रही।