मां शीतला को सहस्त्र धारा जलाभिषेक सायं 6 बजे तक चलेगी:श्रद्धालुओं की भारी भीड़

13

धमतरी । शीतला अष्टमी के पावन अवसर पर मां शीतला को सहस्त्र धारा अखंड जलाभिषेक आचार्यजनों के निरंतर मंत्रोच्चारण के साथ जल अर्पण किया जा रहा है । मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लाइन में लगी हुई है । जलाभिषेक का कार्यक्रम आज शाम 6:00 बजे तक निरंतर जारी रहेगी । धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद जगबेड़हा ने जानकारी देते हुए की मां शीतला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की अधिष्ठात्री देवी है । मां शीतला को जल अर्पण करने से विभिन्न लोगों से सुरक्षा मिलती है ।धमतरी नगर के समस्त जन-जन के कल्याण के लिए आयोजन किया गया है ।उन्होंने समस्त भक्तजनों से अनुरोध किया की माता को जलाभिषेक कर अपने परिवार को स्वस्थ एवं निरोग रखने हेतु माता का आशीष प्राप्त करें जलाभिषेक सायं 6:00 बजे तक निरंतर जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि मंदिर आने वाले भक्तों के लिए भंडारा प्रसादी का निरंतर वितरण किया जा रहा है।
सायं 6.30 बजे माता का श्रृंगार, 7.00 बजे हवन महाआरती एवं तत्पश्चात विशेष भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा।