
203 परिवारों को मिला अपने ‘पक्के घर’ का अधिकार
धमतरी | धमतरी नगर निगम के लिए यह दिन एक सुनहरे अध्याय की तरह दर्ज किया गया — जब प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 203 हितग्राहियों को उनके सपनों का आशियाना साकार करने की स्वीकृति मिली। दो वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आज जब महापौर श्री रामू रोहरा ने स्वयं हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र सौंपे, तो हर आंख में उम्मीद, और हर चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।
हर घर में बसेगा सपना – हर छत के नीचे फैलेगी खुशहाली
लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (BLC) के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को कुल ₹2,50,000 की राशि चार किस्तों में दी जाएगी। साथ ही समय पर निर्माण कार्य पूरा करने पर ₹32,850 की प्रोत्साहन राशि भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
महापौर रामू रोहरा का प्रेरणादायी वक्तव्य: “यह सिर्फ घर नहीं, आत्मसम्मान और स्थायित्व का प्रतीक है। प्रधानमंत्री आवास योजना आमजन की गरिमा से जुड़ी हुई है। मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार प्रकट करता हूँ, जिनकी सक्रिय नेतृत्व में आज धमतरी के 203 परिवार अपने पक्के घर की ओर पहला कदम रख रहे हैं।” “साय सरकार में ‘साय-साय’ काम हो रहा है – बिना रुकावट, बिना भेदभाव। धमतरी को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाने की दिशा में हम सतत प्रयासरत हैं।”
भावुक पल, यादगार लम्हे: जब लाभार्थियों के हाथों में अनुज्ञा पत्र आए, तो कई बुजुर्गों ने आँखों में आँसू लिए महापौर जी को धन्यवाद दिया। युवाओं ने इसे “नई शुरुआत” कहा, तो महिलाओं ने इसे “सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक” माना।
कार्यक्रम में रही गरिमामयी उपस्थिति:
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष, पार्षदगण, निगम आयुक्त, वार्ड प्रतिनिधि और अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। हितग्राहियों के साथ संवाद और सांकेतिक गृह प्रवेश की योजना ने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया।
✅ संक्षेप में:
•203 लाभार्थियों को भवन अनुज्ञा पत्र वितरित
•₹2.50 लाख की राशि 4 किस्तों में
•18 माह में निर्माण पूर्ण करने पर ₹32,850 प्रोत्साहन
•सपनों को साकार करने में महापौर रामू रोहरा की प्रमुख भूमिका
यह सिर्फ भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं, बल्कि सरकार के भरोसे की मुहर है — जो हर जरूरतमंद के जीवन में स्थायित्व, आत्मनिर्भरता और सम्मान लाती है।