Home Latest महापौर ने वार्ड भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया

महापौर ने वार्ड भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया

महापौर ने बुधवार को शहर भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया इस दौरान वार्ड वासियों ने महापौर के समक्ष खुलकर अपनी समस्याएं रखी,महापौर विजय देवांगन तत्काल अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया

धमतरी । महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह समेत अपनी टीम के साथ बुधवार को शहर के डाक बंगला वार्ड ,जोधापुर वार्ड ,और सोरिद वार्ड, में भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया इस दौरान वार्ड वासियों ने महापौर के समक्ष खुलकर अपनी समस्याएं रखी, ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराने की मांग की। इसके अलावा तालाब सौंदर्यीकरण सड़क का जीर्णोद्धार नाली समेत अन्य मांगों,,” डाक बंगला वार्ड-(1) डाक बंगला वार्ड मैं शासकीय भूमि खसरा क्रमांक,1100/5 में गौठान बनाए जाने हेतु (2) सिन्हा एजेंसी के सामने कला मंच का जीर्णोद्धार कराने एवं स्कूल बाउंड्री वॉल कराने (3) सीसी रोड बनाए जाने (4)तलाब डबरी सौंदर्यीकरण कर ओपन जिम निर्माण(5) डाक बंगला वाड में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार ,, “सोरिद वार्ड- (1) बाबा डबरी का पुनर्निर्माण

समुदायिक भवन एवं सड़क निर्माण,(2) सूर्य नगर मुक्तिधाम में रखरखाव एवं जीर्णोद्धार,(3) अटल आवास डिपो पारा में तीन स्थानों पर महासागर हैंडपंप लगाने,(4) अटल आवास डिपो पारा में अतिरिक्त शौचालय के निर्माण कराने,(5) काली मंदिर के पीछे कॉलोनी में खंभा एवं स्टिल लाइट लगवाने को लेकर वार्ड वासियों ने महापौर से व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की जिस पर महापौर विजय देवांगन तत्काल अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया समय आने पर कार्य होने का आश्वासन दिए ! मौके पर एमआईसी सदस्य पार्षद केंद्र कुमार पेंदरिया ,राजेश पांडेय,राजेशू ठाकुर, रुपेश राजपूत आवेश हाशमी ,कमलेश सोनकर, सोमेश मेश्राम, दीपक गजेंद्र,रितेश नेताम, योगेश शर्मा, पूर्व पार्षद खिलावन कवर, आयुक्त आशीष टिकरिहा, मुख्य अभियंता राजेश पदमवार, एस.आर सिन्हा , रवि सिन्हा, कामता नागेंद्र, सतीश चंद्र त्रिपाठी, निखिल चंद्राकर, योगेश निषाद, दिनेश यादव, शशांक मिश्रा, इंजी- लोमस देवांगन, मनीष साहू वेद प्रकाश साहू, टिकेश्वर साहू, कर्मचारीगण, नंदू देवांगन , उमेश देवांगन, संतोष , भरत देवांगन , विष्णु देवांगन ,दया शंकर सोनी, नारायण, नेमीचंद, पुरुषोत्तम, जितेंद्र मेश्राम, रेवती रमन तिवारी, लेखू , खूब लाल साहू, राजेश साहू , कौशल देवांगन, वार्ड वासी अधिक संख्या में मौजूद थे।

राजेश रायचुरा

9425505222

error: Content is protected !!
Exit mobile version