
धमतरी | शहर की आस्था व श्रद्धा का स्थल भगवान रुद्रेश्वर महादेव स्थल पर प्रतिवर्ष सावन के माह में कांवरियों का धार्मिक भाव से ओतप्रोत भावना एवं माघी पुन्नी मेला में तथा शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। वहीँ भगवान राम के वन गमन के समय का आश्रय स्थल के रूप में चिन्ह अंकित होने के बाद से प्रदेश स्तर पर रुद्री की चर्चा आध्यात्मिक व धार्मिक रूप से भी होने लगी है| इसे नई पहचान देने तथा भौतिक विकास को भी गति देने के दृष्टिकोण से विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू द्वारा महानदी के तट पर विधायक निधि सहित 40 लाख रुपए की लागत से एक नई घाट के निर्माण की स्वीकृति दिलाई गई । उक्त राशि में विधायक द्वारा अपने विधायक निधि की राशि को भी समायोजित किया गया है |
गौरतलब है कि बीते दिनों विधायक श्रीमती साहू द्वारा रुद्री चौक से सीधे रुद्रेश्वर मंदिर प्रांगण पहुंचने हेतु मुख्य नहर पर चौड़ीकृत पुल बनाने की भी स्वीकृति करवाई गई है । नवनिर्माण होने वाले घाट का भूमिपूजन विधायक श्रीमती साहू के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने कहा कि धार्मिक स्थल के रूप में रुद्री की ख्याति दूर-दूर तक है | इसे सजाने, संवारने तथा एक नई पहचान वृहद स्तर पर देने के दृष्टिकोण से सभी समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधियों ,धर्मिक संमाजिक संगठन के प्रमुखों के साथ मिलकर एक योजना बनाकर रुद्री की महत्ता को और आगे बढ़ाएंगे| उन्होंने आगे कहा कि यह घाट आगामी समय में रुद्री को मोक्षदायिनी के रूप मे लोगों की आस्था व श्रद्धा को बढ़ाएगी |अध्यक्षता कर रही सरपंच श्रीमती अनिता यादव ने कहा कि बरसात में गंगरेल बांध के द्वारा पानी छोड़े जाने पर अव्यवस्था निर्मित होती है | मूर्तियों के विसर्जन के समय यह घाट बहुत ही उपयोगी साबित होगा। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंन्द्र साहू, जनपद सदस्य पिंकू साहू ने भी घाट के निर्माण पर बधाई देते हुए रुद्री के सौंदर्य को बिखेरने हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान करने की बात की है।
मौके पर जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति के लखु भाई भानूशाली, साहू समाज के जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, स्वर्ग धाम सेवा समिति के अशोक पवार, बोल बम कांवरिया संघ दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता, यादव समाज प्रमुख रंजीत यादव, सिंधी समाज के प्रमुख महेश रोहरा, मराठा समाज के अध्यक्ष रविंद्र माने, हरमिंदर सिंह छाबड़ा सिक्ख समाज प्रमुख, बंगाली समाज की ओर से विथिका विश्वास, श्यामा साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि, आशीष वाधवानी, अर्जुनराव घाडके, वीरेंद्र साहू, कुलेश सोनी, गणेश राम साहू, पंडित कृष्ण तिवारी, परमेश्वर यादव, नरेश कुमार, जगदेव राम यादव, शांति लाल यादव, मोहन लाल यादव, धनेश्वरी साहू, अंजू तिवारी, इंदु ओझा, असमत सोरी, उत्तरा ध्रुव, नंद कुमार ध्रुव, कांति साहू, सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी जल संसाधन कार्यपालन अभियंता ए.के. पालडिया, अनुविभागीय अधिकारी आर.एल. देव, अनुविभागीय अधिकारी डी. एस. कुंजाम, सहायक अभियंता ए.आर.साहू उपस्थित थे|