मल्टी युटिलिटी सेंटर में बिहान की महिलाएं तैयार कर रहीं पेपर बैग्स

480

धमतरी | बिहान के तहत गठित स्वसहायता समूह की महिलाएं अखबारी कागजों से पेपर बैग्स तैयार एवं विक्रय कर आत्मनिर्भर हो रही हैं। समूहों के द्वारा तैयार किए बैग्स को धमतरी शहर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। एक ही दिन में 10 हजार से अधिक पेपर बैग्स का आर्डर प्राप्त हुआ है, जिससे महिलाएं काफी उत्साहित हैं। इस पहल से जहां महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं, वहीं प्लास्टिक के प्रतिबंधित कैरीबैग्स के विकल्प के तौर पर इसे अच्छा

प्रतिसाद मिल रहा है। जनपद पंचायत धमतरी के सी.ई.ओ. ने बताया कि ग्राम पंचायत छाती में स्थित मल्टी युटिलिटी सेंटर (एमयूसी) डोम में बिहान के अंतर्गत गठित विभिन्न स्वसहायता समूहों की महिलाओं को लाॅकडाउन की अवधि में प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद वे स्वयं पेपर बैग्स तैयार कर रही हैं और मांग के आधार पर स्थानीय स्तर पर आर्डर लेकर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं।