भारतीय संविधान की जानकारी देकर युवाओं को दिलाई शपथ

302

धमतरी | नेहरू युवा केंद्र धमतरी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान  में एवं जिला युवा समन्वयक नितिन शर्मा के मार्गदर्शन में धमतरी ब्लॉक के ग्राम पीपरछेड़ी में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान के निर्माता  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया | मुख्य अतिथि रामरतन ध्रुव व विशिष्ठ अतिथि मोहन लाल साहू, अभय कंवर ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में युवाओं को बताया |

उमाशंकर ने भारतीय संविधान के बारे में जानकारी  दी| एनवाईवी अर्जुन सिंह ने सविधान एकता एवं सविधान के नियमों का पालन करने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई|इस अवसर पर युवा मंडल ताम्रध्वज, डिकेश, चंदन, कामेश्वरी, बबीता,मोनिका, योगिता, विद्या एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे| सफल कार्यक्रम के लिए लेखपाल , भूपेन्द्र दास मानिकपुरी एमटीएस, डेमन सोनकर, पूर्व एनवाईवी धनेन्द्र साहू व गणेश प्रसाद साहू रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने बधाई दी ।