स्काउट गाइड एचडब्ल्यूबी वर्चुअल रिफ्रेशर कोर्स में गणेश-मंजूषा ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

449

धमतरी| राज्य स्तरीय स्काउट गाइड एचड ब्ल्यू बीप्री ए एल टी रिफ्रेशर कोर्स का वर्चुअल ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 86 प्रतिभागियों ने सम्मिलित होकर इस  कार्यक्रम का लाभ उठाया। धमतरी जिला का प्रतिनिधित्व गणेश प्रसाद साहू स्काउट मास्टर व जिला उपाध्यक्ष तथा श्रीमती मंजूषा साहू डीओसी गाइड कैप्टन ने किया| ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार नई-नई विषयों की जानकारी दी गई |

स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, आधारभूत जानकारी, उद्देश्य, टोलीसभा, मानसभा, ध्वज शिष्टाचार, गांठे, प्राथमिक चिकित्सा, पट्टी, सामुदायिक सहभागिता, नेतृत्वकर्ता के गुण , चारित्रिक विकास, दल संचालन, मैपिंग ,स्काउट गाइड आंदोलन , अंतर्राष्ट्रीय संगठन, दक्षता पदक, लाग बुक, कंपास आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई |सभी विषयों से संबंधित हैण्डआउट्स भी दिए गए ।अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | मंजूषा साहू द्वारा पांच दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का अनुभव प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने बहुत सराहा ।समापन समारोह में राष्ट्रीय मुख्यालय के डायरेक्टर राजकुमार कौशिक, राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर संसदीय सचिव व विधायक, राज्य सचिव कैलाश सोनी,संचालक मंडल अशोक देशमुख, श्रीमती पी पांडे, टीके एस परिहार श्रीमती सीमा साहू ,सुश्री करुणा मसीह, सीएल चंद्राकर, संतोष साहू, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनीता तिग्गा मैडम, केआर कश्यप, वाजिद खान एवं स्काउटर गाइडर ओमप्रकाश सेन, तुलेन्द्र सागर, शत्रुहन साहू, नेहा राजपुत कैशरीन बैग आदि उपस्थित थे |