Home Latest भारतमाता की एकता अखण्डता ,त्याग, समर्पण व जनसेवा के लिए समर्पित रहा...

भारतमाता की एकता अखण्डता ,त्याग, समर्पण व जनसेवा के लिए समर्पित रहा मोदी सरकार का एक वर्ष- रँजना साहू

धमतरी – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक रँजना साहू ने कहा है कि केंद्र सरकार के रूप में आजादी के बाद से स्पष्ट जनादेश के साथ यदि किसी विपक्षी प्रधानमंत्री के हाथ में बागडोर सौंपी गई तो वह है नरेंद्र मोदी, मोदी जी के शपथ लेते ही देश के साथ साथ पूरे विश्व समुदाय का निगाह उन पर टिका हुआ था, क्योंकि वे राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय हितों व समस्याओं के दृष्टिकोण से विश्व समुदाय का ध्यान अपनी ओर खींच लिए थे। सरकार के मुखिया के रूप में शपथ लेते ही उन्होंने मां भारती के अखंडता एकता संप्रभुता को अच्छेण बनाए रखने के लिए कश्मीर को देश के मुकुट के रुप मे पुनर्स्थापित करने के लिए अनुच्छेद 370(ख) को समाप्त कर राष्ट्र की धारा में एक नये अध्याय लिखने का साहसपूर्ण कार्य किया गया वही समरिक एवं रक्षात्मक दृष्टिकोण से देश को आत्मनिर्भर बना भारत को विश्व समुदाय के अग्रणी भूमिका निभा रहे देशों के साथ खडा करके

देश का स्वाभिमान व सम्मान को ऊचाई पर पँहुचाने का सकारत्मक कार्य किया गया ,वही पडोसी मुल्को के चुनौतियों का मुहतोड जवाब देकर उन्हें चेतावनी दे दी गई कि हम अब ईट का जवाब पत्थर से देना जानते है ,वही भारत के सौहार्दता व भाईचारे की पंरपरा को जीवंत रखते हुवे राममंदिर निर्माण की अभिनव पहल ,हमारे धर्म ,संस्कृति के प्रति आस्था एवं श्रद्धा के गंगा-जमुना तहजीब के रूप में नए अध्याय का शुरुआत केंद्र में मोदी सरकार ने 1 वर्ष महत्वपूर्ण कार्य के रूप में किया। जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की विभीषिका के दौर से गुजर रहा था, वही संपूर्ण राज्य की आम जनता को मानसिक रूप से कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तैयार करके एक पवित्र व सकारात्मक मुखिया का धर्म निर्वहन किया। इस प्रकार केंद्र सरकार का 1 वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के मान सम्मान गौरव गाथा को पूर्ण जीवित व पुनर्स्थापित करने वाला रहा। वास्तव में निस्वार्थ देशभक्ति समर्पित सेवा तथा समर्पण का उत्तम आदर्श का काम रहा 1 वर्ष।

error: Content is protected !!
Exit mobile version