Home आयोजन भगवान विश्वकर्मा के कार्यो को उनके आशीर्वाद से आज के शिल्पकार आगे...

भगवान विश्वकर्मा के कार्यो को उनके आशीर्वाद से आज के शिल्पकार आगे बढ़ा रहे हैं-विपिन साहू

कानीडबरी व गोकुलपुर में विश्वकर्मा जयंती का आयोजन, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष रहे अतिथि के रूप में मौजूद विश्वकर्मा संघ एवं समस्त ग्रामवासी कानीडबरी व धमतरी पेंटर मजदूर संघ द्वारा सत्संग भवन गोकुलपुर में विश्वकर्मा जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया

धमतरी | कानीडबरी व गोकुलपुर में विश्वकर्मा जयंती के आयोजन पर  बतौर अध्यक्षता व अतिथि के रूप में दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू शामिल हुए तथा मुख्यातिथि के रूप में गुरुमुख सिंह होरा प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक मौजूद रहे.वंही गोकुलपुर में निगम सभापति अनुराग मशीह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.अपने उद्बोधन में विपिन साहू ने विश्वकर्मा संघ एवं समस्त ग्रामवासियो को उक्त आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाये दी.

श्री साहू ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो.सुख समृद्धि प्रदान करे.आज हम सभी संकल्प ले कि सदमार्ग पर चल कर अन्याय के खिलाफ लड़े.सृष्टि का निर्माण भगवान् विश्वकर्मा ने किया.भगवान ब्रम्हा जी ने सृष्टि के निर्माण के लिए भगवान विश्वकर्मा को जन्म दिया.सम्पूर्ण सृष्टि के निर्माणकर्ता भगवान विश्वकर्मा के कार्यो को उनके आशीर्वाद से आज के शिल्पकार आगे बढ़ा रहे हैं.भगवान विश्वकर्मा को साक्षी मान कर तमाम प्रकार के निर्माण आप सभी मेहनतकश निर्माणकर्ताओं के कारण संभव हो पा रहा है.वे ईश्वर से कामना करते हैं कि आप सभी शिल्पकार निरंतर प्रगति करे राज्य, देश के नवनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे.इस अवसर पर वसीम कुरैशी ,श्रीमती कविता योगेश बाबर ,विक्रांत शर्मा ,टिकेन्द्र गजेन्द्र , कृष्णा मरकाम ,राहुल बख्तानी ,गैंद राम साहू,अभिमन्यू सिन्हा सुरेन्द्र पांडेय ,गैंदलाल साहू,हबीब कुरैशी,पुरूषोत्तम मंडावी, सत्यनारायण नेताम ,लाल सिंह चन्द्रवंशी, मानिक साहू ,किशुन कंवर ,खम्मन साहू , गोकुल पुर में टोमन कंवर पार्षद प्रतिमिधि, गैंद राम साहू, रामकृष्ण देवदास पेंटर संघ अध्यक्ष,बसन्त साहू,मनोज देवांगन,सुशील साहू,अशोक भोयर, चित्रांश रजक,सत्यवान साहू,किशोर साहू,डोमार साहू आदि उपस्थित थे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version