कार्य पूर्णता की पुष्टि कर 1करोड32लाख रुपए के टेण्डर राशि मे 90लाख भुगतान किया जाना जनहित में अनुचित
अधिकारियों के साथ टेंचिग ग्राऊंड, कनेरी(भेजा),रिगंरोड पहुंच कर वस्तुस्थिति से हुए अवगत
केंद्र एवं राज्य स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर की जायेगी शिकायत-: अनुराग मसीह
धमतरी | कचरा संग्रहण कर स्वच्छता के मापदंड के अनुसार निपटान किए जाने के आवश्यक शर्तों का उल्लंघन कर नगर निगम क्षेत्र के बाहर अन्य जगहों पर कचरो को फेंक कर आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करने के लिए जिम्मेदार ठेकेदार की कार्यप्रणाली तथा एक करोड़ 32 लख रुपए के टेंडर में से 90 लख रुपए के भुगतान किए जाने पर पर असंतोष व्यक्त करते हुए नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह ने नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने स्वयं शहर से बाहर कचरे विशेष कर पाँलीथीन को फेके गये स्थान कनेरी (भेजा) एवं बाईपास सडक तथा टेंचिग ग्राउंड मे मातहत अधिकारियों जिनमे स्वच्छता प्रभारी शशांक मिश्रा, निगम के सहायक अभियंता सुश्री प्रकृति जगताप ,कचरा संग्रहण केंद्र के प्रभारी अधिकारी एवं उप अभियंता कामता नागेंद्र के साथ मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति से अवगत हुए
तथा उन्होंने पाया कि 40 वार्डों के कचरो को जिन मापदंडों के तहत निपटान किए जाने हेतु ठेकेदार के साथ अनुबंध किया गया है उसका कतई पालन नहीं हो रहा है बल्कि ठेकेदार को कार्य पूर्णता की पुष्टि करते हुए भारी भरकम 90लाख रुपए की राशि अदा कर दी गई है श्री मसीह ने कहा है कि ठेकेदार के द्वारा किया गया कार्य संतोषप्रद न होने के कारण उसे पेनाल्टी लगाते हुए रकम को रिफंड किया जाए साथ ही उन्होंने निगम के जिम्मेदार लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह जनहित के इस कार्य के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे बल्कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन तथा राज्य स्वच्छता मिशन के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए मांग करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही नगर निगम प्रशासन के संबंधित जिम्मेदार लोगों की होगी क्योंकि उनके ही द्वारा अपने कर्तव्य का समुचित निष्पादन न किए जाने के कारण ऐसे स्वेच्छाचारिता पूर्ण कार्य होने से निगम की छवि धूमिल हो रही है।