ब्रेड निर्माण की अनुमति प्रदान करने चेतन हिंदुजा ने कलेक्टर को लिखा पत्र

536

आशीष मिन्नी/राजेश रायचुरा

धमतरी लॉकडाउन में एक ओर जरूरी सेवाओ को बाधित नही करते हुए निर्माण, विक्रय व परिवहन की छूट प्रदान की जा रही वहीं दूसरी ओर ब्रेड निर्माण धमतरी में नही हो पा रहा, जिससे नौकरी पेशा लोग जो ब्रेड खाकर काम चलाते है, उन्हें परेशानी हो रही, खास बात कि दूसरे शहरों से ब्रेड आ रही, मतलब वहां अनुमति दी गयी है, उसी तरह यहां भी अनुमति प्रदान करने की मांग भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चेतन हिंदुजा ने कलेक्टर को लेटर लिखकर की है।

श्री हिंदुजा ने कहा कि धमतरी जिले में पूरा प्रशासनिक अमला कलेक्टर के नेतृत्व में पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य बोध से लगा हुआ है।साथ धमतरी के नागरिक भी अपेक्षा अनुरूप आज की विकट परिस्थितियों में देश , समाज हित में पूरा सहयोग कर रहे है। स्थानीय लोगो के अलावा धमतरी में बहुतायात में बाहर से आकर नौकरीपेशा लोग भी निवासरत है, जो अपने परिवार से अलग नौकरी के कारण यहां रहते है, जिनमे से बैंककर्मी, स्वास्थकर्मी, शिक्षाकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे है। इन्हें वर्तमान में ताजी ब्रेड नही मिल पा रही है। क्योंकि धमतरी में ब्रेड निर्माण पर रोक लगा दी गयी है।धमतरी में ब्रेड (रोटी) निर्माता है, उन्हें निर्माण की अनुमति प्रदान की जाए, अन्य जिलो में निर्माण की अनुमति दी जा रही है, यहां के विक्रेता रायपुर, दुर्ग से लाकर ब्रेड का विक्रय कर रहे है। स्थानीय ब्रेड निर्माताओ को आदेश कर ताजी ब्रेड उपलब्ध कराया जाए जिससे शहर की आम जनता समेत नौकरीपेशा लोगो को बड़ी राहत मिलेगी। धमतरी में श्री भगवती बेकरी, जायका जहां, मां केक मलाई समेत अन्य ब्रेड निर्माता है जो लोगो को अच्छी क्वालिटी की ताजी ब्रेड उपलब्ध कराने का काम बेहतर तरीके से कर सकते है।