ब्राम्हणपारा वार्ड पहुंचे महापौर एवं सभापति

621

धमतरी महापौर विजय  देवांगन एवं सभापति अनुराग मसीह ब्रह्मणपारा पहुचे साथ मे  वार्ड पार्षद राजेश पाण्डेय भी थे निरीक्षण के दौरान वार्ड के नागरिकों ने बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव चौक में स्थित सामुदायिक भवन की विस्तार की मांग रखी। नागरिकों ने बताया की हमारे वार्ड में लोगो के बहुत सारे घरेलु कार्य इसी भवन में संपन्न होते है।

चुकी सामुदायिक भवन काफी छोटा है, इनके विस्तार करने से विभिन्न कार्यक्रम यहाँ संपन्न होते है , उसमे लोगों को सुविधाये प्राप्त होगी, लोगो ने महापौर से निधि से 3 लाख 67 हजार राशि की मांग वार्ड पार्षद राजेश पाण्डेय की नेतृत्व में की, जिसे महापौर ने तत्काल पूरा करते हुए 3 लाख 67 हजार रूपये सामुदायिक भवन विस्तार के लिए देने की घोषणा की। वार्डवासियों ने महापौर का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभापति अनुराग मसीह, वार्ड पार्षद एवं विधि तथा सामान्य प्रशासन सभापति राजेश पाण्डेय, लोक निर्माण के सभापति राजेश ठाकुर, जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी, स्वास्थ्य विभाग के सभापति केन्द्र कुमार पेन्दरिया, पार्षद सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर, राहीनारायण यादव, वार्ड इंजीनियर लोमश देवांगन एवं वार्डवासी राजा श्रीवास्तव, भास्कर देवांगन, बल्लू देवांगन, आशुतोष खरे, कुणाल यादव, दिनेश कुम्भकार, अखिलेश सोनकर, जयंत पटवा, संतोष वर्मा, किशोर साहू आदि उपस्थित थे।