बिना मास्क लगाए अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए जाने पर अब तक171 व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही

581

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने जुटी धमतरी पुलिस प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर की गई कार्यवाही, साथ ही संक्रमण से बचाव हेतु दी जा रही समझाइश

धमतरी | वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से हालात ऐसे बन रहे हैं कि लोगों के मध्य शारीरिक व सामाजिक परस्परता मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रहा है, इसी वजह से प्रशासन द्वारा संक्रमण की चैन को तोड़ने व उसकी रोकथाम हेतु जिले के नगरीय निकायों में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए दिनांक 22/09/2020 से 30/09/2020 तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर व्यवसायिक एवं गैर व्यवसायिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन को कारगर साबित करने धमतरी पुलिस लगातार प्रयासरत है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में फिक्स पॉइंटो में बल तैनात कर चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग करते हुए सतत निगाह रखी जा रही है। साथ ही प्रशासन के आदेशों व सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है तथा नागरिकों को समझाइश दी जा रही है। उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके द्वारा शहर में लॉकडाउन के दौरान अब तक बिना मास्क लगाए अनावश्यक रूप से 61 व्यक्तियों को घूमते हुए पाए जाने पर निर्धारित अर्थदंड लेकर रसीद दिया गया, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 46 प्रकरणों में कार्यवाही की गई तथा 30 वाहनों को जप्त किया गया है। इस प्रकार अब तक 171 व्यक्तियों को बिना मास्क लगाए अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें निर्धारित अर्थदंड लेकर रसीद देते हुए समझाइश दिया गया है।