बिना भय के कोरोना की जांच अवश्य कराएं , सर्वे टीम को दें पूरी जानकारी 

473

लोगों को जागरूक करने रेडक्रॉस की टीम ने बाजार में बांटे पाम्पलेट 
धमतरी| इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा धमतरी कलेक्टर एवं अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य के आदेशानुसार, सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी, सचिव डाॅ.डी.के.तुर्रे के सफल मार्गदर्शन में जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे जागरूकता अभियान के लिए उनकी टीम गांव-गांव के हाट-बाजार में  पहुंचकर जनसमुदाय को जागरूक किया जा रहा है । भटगांव बाजार में रेडक्राॅस टीम में प्रदीप कुमार साहू, शैलेन्द्र गुप्ता कौशल विकास विभाग, खोमन लाल साहू व्याख्याता, फ्रीडम इंडियन आर्मी एण्ड पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग के प्रशिक्षु कुमारी दुर्गा घावडे, कुमारी लोकेश्वरी साहू, कुमारी वीणा साहू, आईटीआई भटगांव के रेडक्राॅस कांउसर जयमल साहू, युवोदय के वालेटियर भोज प्रसाद साहू, सौरभ साहू ने बाजार में आये हुए विक्रेता एवं क्रेता को सभा के माध्यम से सम्बोधित करते हुए सोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान पाम्पलेट वितरित करते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा कि सर्वे टीम घर-घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों में सर्दी, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, दस्त तथा उल्टी होने, सूंघने अथवा स्वाद का महसूस न होना पाये जाने वालों को चिन्हांकित किया जा रहा है । यदि ये लक्षण पाया जाता है तो कोविड-19 संभावित है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच की जा रही है । बिना भय व डर से कोरोना की जांच अवश्य कराये| पाये जाने वाले लक्षण को न छिपायें ।  बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ धोयें,सेनेटाईज करें। लक्षणात्मक मरीजों की  पहचान कर उनकी कोविड-19 लक्षण होने पर जांच उपरांत कोरोना  पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेट एवं उपचार किया जावेगा| यदि किसी प्रकार के लक्षण पाए जाते है तो घर घर पहुँच रही सर्वे टीम को भयमुक्त होकर जानकारी दे| रेडक्रास धमतरी की टीम द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील की जा रही है | जिले के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना जांच की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा इसे गम्भीरता लेते हुए मॉनिटरिंग व रिपोर्टिंग का कार्य किया जा रहा है |