बिजली पोल से टकराने के बाद कार खेत में जाकर पलटी,  पति पत्नी घायल

617

कुरुद। चर्रा मोड़ कुरुद के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली खम्भे से टकरा पलट गई। कार में सवार पति पत्नी घायल हो गये है। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया | 

पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात्रि जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार अमियो कार CG 04 ML 6893 अनियंत्रित होकर चर्रा मोड़ कुरुद के पास बिजली पोल से टकराते हुए सड़क किनारे विराट ढाबा यात्री प्रतीक्षालय के पास खेत में जाकर पलट गई ।जिससे उसमें सवार पति पत्नी श्रीमति स्वाति बोजन 38 वर्ष एवँ नागेन्द्र बोजन 49वर्ष निवासी सड्डू रायपुर निवासी घायल हो गये। जिसे 108 से कुरूद अस्पताल लाया ।जहाँ इलाज के दौरान निजी अस्पताल रायपुर रिफर कर दिया गया है।