Home Uncategorized बारिश पूर्व घर-घर हो रही है ,पानी की जांच

बारिश पूर्व घर-घर हो रही है ,पानी की जांच

धमतरी- बारिश से पूर्व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मितानिनों के माध्यम से वार्ड के घर घर से पेयजल जो आपूर्ति की जा रही हैं उसकी जांच करने के लिए सैम्पल ली जा रही ,गौरतलब है कि उक्त जांच हेतू कीट विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई है जिससे प्रादूषित जल मे रासायनिक परिक्षण से ,जल के रंगयुक्त हो जाने पर वह प्रादूषित के श्रेणी में आ जाने से जलजनित बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है ,स्थानीय अम्बेडकर वार्ड में युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कुलेश सोनी ,शहर मण्डल के मंत्री मुकेश शर्मा सहित मितानिन प्रेक्षक सायरा खाँन,मितानिन सरिता चंदेल


ने पानी के सेम्पल लेकर शुद्धता परखने के लिए कारगर कार्य किया ,वार्ड के पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि आमजनता को आमतौर पर बारिश के दिनो मे होने वाली जलजनित बीमारी से बचाव के लिए यह नियमित रूप से किये जाने वाले परिक्षण से ,लोगो स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा सकती हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version