फर्राटेदार और रांग साइड में मोटरसाइकिल से कर रहे थे तीन युवक शहर की सैर, गोलबाजार में दबोचे गये,  मिला बटंची चाकू

351

धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा त्यौहार के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपराधों में लगाम लगाने, आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत निगरानी रखने, पेट्रोलिंग सुदृढ़ करने व मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी करने सख्त निर्देश दिए है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा शहर भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा का जायजा ले रही थी। मकई चौक में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल,  

यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके एवं अन्य स्टाफ को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थी। उसी दौरान रात्रि करीबन 9:30 बजे एक मोटरसाइकिल में तीन लड़के कलेश्वर रजक पिता सुभाष रजक उम्र 18 वर्ष साकिन रामसागर पारा धमतरी , जय यादव पिता उलवंत यादव उम्र 18 वर्ष साकिन बजरंग चौक धमतरी ,  ईश्वर यादव पिता स्वर्गीय चंपू यादव उम्र 18 वर्ष साकिन बजरंग चौक धमतरी मकई चौक में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए आये, जिन्हें ड्यूटीरत यातायात जवान द्वारा रोकने पर गोल बाजार की ओर भागने लगे, जिस पर यातायात प्रभारी द्वारा गोल बाजार में तैनात यातायात जवानों को उक्त मोटरसाइकिल को रोकने व चेक करने निर्देशित किया गया। गोल बाजार में तैनात आरक्षक भगवानी राम साहू एवं चंद्रभूषण राजपूत ने तत्परता से मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया। मोटरसाइकिल चालक शराब सेवन किया हुआ था | जब  इनकी तलाशी  ली गई तो बटंची चाकू  मिला| पकड़े गए तीनों लड़कों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।