Home Education ’पढ़ना लिखना अभियान’ के क्रियान्वयन के लिए जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण गठित,...

’पढ़ना लिखना अभियान’ के क्रियान्वयन के लिए जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण गठित, कलेक्टर मौर्य होंगे अध्यक्ष

धमतरी | ’पढ़ना लिखना अभियान’ के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य द्वारा जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार इसमें सदस्यों को नामांकित किया गया। इसके तहत अध्यक्ष के रूप में कलेक्टर श्री मौर्य, उपाध्यक्ष के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी, सचिव के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.रजनी नेल्सन और अतिरिक्त सदस्य के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और मुख्य विभागों के जिला प्रमुखों को शामिल किया गया है।
बताया गया है कि यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पांच साल तक संचालित होगा। इसके अतिरिक्त जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष असाक्षरों का चिन्हांकन कर उन्हें साक्षर बनाया जाएगा। ब्लाॅक एवं नगरीय स्तर में समितियों का भी गठन कर लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य द्वारा प्रथम चरण हेतु आठ हजार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें छः हजार महिला एवं दो हजार पुरूषों को चयनित ग्राम पंचायतों में सर्वे टीम द्वारा डोर टू डोर असाक्षरों को चिन्हांकित कर सूचीबद्ध किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version