Home Crime 150 कट्टा धान बेचकर ट्रक ड्राइवर फरार, सिटी कोतवाली में अमानत में...

150 कट्टा धान बेचकर ट्रक ड्राइवर फरार, सिटी कोतवाली में अमानत में खयानत का मामला दर्ज

धमतरी। लखनपुरी से धान भरकर कुरूद राइस मिल जाने के लिए निकला ट्रक ड्राइवर  वाहन में रखे 700 कट्ठा धान में से 150 कट्ठा धान बेचकर फरार हो गया। ट्रक सिहावा चौक में खड़ी मिली| वाहन मालिक को जानकारी मिलने पर थाना सिटी कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है।

अभनपुर निवासी वीरेंद्र पासवान ने थाना सिटी कोतवाली धमतरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके नाम से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच डब्लू 8997 रजिस्टर्ड है, जिसे  ड्रायवर जीवन साहू पिता बाल सखुराम निवासी जय जवान चौक तेलीबांधा रविग्राम रायपुर 21 अक्टूबर से चला रहा है। 10 नवंबर को छत्तीसगढ राज्य सहकारी वितरण संघ मर्यादित मुख्यालय रायपुर केन्द्र लखनपुरी जिला कांकेर में धान लोड करने गया था| उसी  दिन 11.20 बजे विजय फूड कुरूद जिला धमतरी में ले जाने के लिये पतला धान 700 बोरा वजनी 265.14 क्विंटल धान लोडकर कुरूद के लिये निकला था। 11 की सुबह करीब 9.30 बजे विजय फुड कुरूद के मुंशी जो धमतरी से आना जाना करता है, ने फोन कर बताया कि ट्रक सीजी 04 एच डब्लू 8997 सिहावा चौक धमतरी के पास मेन रोड में खडी है, ड्रायवर नहीं है। तब वह अपने साथी विक्रम सिंग के साथ 10.30 बजे प्रात: धमतरी आये, ट्रक के पास विजय फूड का मुंशी भी खड़ा  था| तीनों  ने ट्रक में  भरे धान को चेक  किया  तो करीब 150 बोरा धान कीमत करीब 1,00,000 (एक लाख रूपये) रूपये नहीं था। ड्रायवर जीवन साहू उक्त धान को कहीं बेचकर पैसा लेकर फरार हो गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 407 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version