प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए
बीईओ कार्यालय नगरी, मगरलोड अथवा आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है प्रवेश पत्र
धमतरी | 11 अप्रैल स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए आगामी 17 अप्रैल को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि सुबह 10.30 से दोपहर एक बजे तक यह परीक्षा धमतरी के दो परीक्षा केन्द्र-सर्वोदय इंग्लिश और सर्वोदय हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी, मगरलोड अथवा कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना, मास्क तथा काला, नीला बॉल प्वाइंट पेन लेकर आना अनिवार्य होगा।