
मालगांव में सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर ग्राम में आयोजित संगीतमय रामचरित मानस सम्मेलन में शामिल हुई विधायक
धमतरी- विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण ग्राम मालगांव में किसी भी प्रकार से धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पा रहा था, किंतु इस वर्ष समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से संगीतमय रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी विधानसभा क्षेत्र की सम्माननीय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने किया। सर्वप्रथम विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत सर्व सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक के करकमलों से किया गया। तत्पश्चात रामचरित मानस सम्मेलन में समस्त जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सर्वप्रथम सभी ग्रामीणों ने आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत किए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि निरंतर हमें अपने जीवन में प्रभु श्री रामचंद्र जी की कथाओं का रसपान करना चाहिए, क्योंकि उनकी कथा सुनने मात्र से हमारा जीवन धन्य हो जाएगा, विधायक ने ग्रामवासियों के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि विगत 2 वर्षों से एक भी आयोजन नहीं हो पा रहा था, किंतु समस्त ग्रामीणों ने धार्मिक आयोजन कर धर्म के प्रति जागरूकता लाने का अनोखा प्रयास सर्वप्रथम किए जो सराहनीय है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव, जनपद सदस्य शैलेश मंडावी ने मंच को संबोधित कर सभी को बधाई दिए। इस अवसर पर मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद खां, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जितेंद्र सिंहा, कोमल सार्वा, अनिश देवांगन, चैनसिंग, ओमप्रकाश पटेल, सहित ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।