Home Education प्रथम समयमान तथा पदोन्नति संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर संयुक्त संचालक...

प्रथम समयमान तथा पदोन्नति संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर संयुक्त संचालक से चर्चा

धमतरी |छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रायपुर संभाग भारद्वाज से मुलाकात कर धमतरी जिले के उच्च वर्ग शिक्षक जिनकी सेवाएं 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है| प्रधान पाठक, प्राचार्य, व्याख्याताओं के प्रथम समयमान वेतनमान और अन्य लंबित समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की। छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के मीडिया प्रमुख दीपक शर्मा, राजेंद्र चंद्राकर ने बताया कि संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर श्री भारद्वाज ने फेडरेशन संयोजक अनिल शुक्ला तथा प्रतिनिधि मंडल को अति शीघ्र माह के अंतिम सप्ताह में पदोन्नति समिति की बैठक कर धमतरी जिले के 52 उच्च वर्ग शिक्षक तथा इसके अलावा प्राचार्य, व्याख्याताओ को प्रथम ,द्वितीय और तृतीय समय मान वेतनमान प्रदान करने के संबंध में डी. पी.सी .बैठक के बाद  समयमान संबंधी आदेश सभी जिलों को जारी कर दिए जाएंगे|

इसी संदर्भ में फेडरेशन ने सभी जिलों से छूटे हुए पात्र शिक्षको को समयमान वेतनमान प्रदान करने शिक्षा अधिकारियों के नाम एक पत्र भी जारी करवाये हैं। फेडरेशन के मीडिया प्रमुख दीपक शर्मा और संयोजक राजेंद्र चंद्राकर ने बताया कि धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समयमान प्रस्ताव 22 अक्टूबर की स्थिति में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में जमा कराने के 45 दिन बाद भी आदेश जारी नहीं हुए थे |इसी संदर्भ में फेडरेशन संयोजक ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग से मुलाकात की थी| प्रथम समयमान तथा पदोन्नति संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रांतीय फेडरेशन संयोजक से आग्रह किया था। जिला के शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने प्रांतीय संयोजक शुक्ला को शिक्षा विभाग की समस्याओं के निराकरण के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
 

error: Content is protected !!
Exit mobile version