पोती के संदेश में ऐसा क्या था जो दादा ने तुलसी उद्यान बनाने की ठानी

663

पर्यावरण दिवस में बालिका पहल राठी ने दिया संदेश इससे प्रेरित होकर दादा ने तुलसी उद्यान बनाने की ठानी

दुर्ग । महेश नगर दुर्ग निवासी बंशी राठी की सुपोत्री चार वर्षीय केजी 1 की कुमारी पहल राठी ने आज पर्यावरण दिवस दिवस में लाक डाउन एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए, अपने मां भाग्यश्री मीनू राठी के सानिध्य में तुलसी मां का रूप धारण किया एवं तुलसी की महत्त्व का संदेश दिया, गौर तलब है कि आज कोविड़ 19 के प्रभाव से पूरी दुनिया परेशान है, पर्यावरण दिवस में बेटी पहल ने एक सार्थक संदेश दिया की इस अवसर में हर जगह जगह तुलसी के पौधे का रोपण किया जाना चाहिए, पहल के पिता एवं व्यवसाई विनय राठी ने बताया कि

हमारे यहां नियमित रूप से श्री तुलसी का उपयोग किया जाता है, क्योंकि में अनेक गुण है एवं सदियों से संपूर्ण भारतवासी तुलसी का सदुपयोग किसी न किसी रूप में करते आ रहे है । पहल के दादा बंशी राठी ने बताया कि पोती की इस पहल को देखकर वे महेश कालोनी में खाली जगह में तुलसी का रोपण कर तुलसी उद्यान बनाने का प्रयास सभी कालोनी वासियों के सहयोग से करेंगे, जिसमें प्रयास ये रहेगा की राम तुलसी, श्याम तुलसी, वन तुलसी एवं अन्य तुलसी का रोपण कर उसके लाभ का पत्रक सभी को छपाकर वितरित भी किया जाएगा तो मेरी पोती का यह संदेश सफल एवं सार्थक होगा ।