पुलिस कोतवाली द्वारा किरायेदारों,मुसाफिरों की चेकिंग अभियान किया गया प्रारम्भ

21

मकान मालिकों को किरायेदार की जानकारी थाने में नही देने वालों को तत्काल जानकारी कराने के लिए दी गई समझाईश

धमतरी | पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को किरायेदार एवं मुसाफिर चेक किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली प्रभारी द्वारा किरायेदारों की चेकिंग का अभियान प्रारम्भ किया गया है इसके तहत सभी मकान मालिको से उनके किरायेदारों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की जा रही है।

एवं अन्य प्रांतों से आये मुसाफिरों की भी चेकिंग की जा रही है। सभी मकान मालिको से अपेक्षा है की वे अपने किरायेदारों के सम्बन्ध में सही सुचना देकर इस अभियान में सहयोग दें , यह आपके हित में है। अपना मकान या भवन किराए पर देते समय किरायेदार के बारे में अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल करें। धमतरी पुलिस द्वारा आप सभी से अपील की जा रही है की किसी भी संदेहास्पद स्थिति में धमतरी पुलिस को तत्काल सूचना दें । आपके सहयोग की अपेक्षा है।