राजेश रायचुरा
पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को दिया पी पी ई किट
धमतरी। कहते हैं अच्छे अच्छों की परख बुरे समय में हो जाती है आज पूरा विश्व और हमारा भारत देश कोरोना वायरस जैसे खतरनाक और जानलेवा महामारी से जूझ रहा है ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रदेश के धमतरी जिले में
जिसकी नितांत आवश्यकता तो थी लेकिन सोचा नहीं था कि ऐसी मदद एक समाजसेवी की सोच के साथ मिलेगी आपको बता दें कोरोनावायरस का अटैक और खतरा सबसे ज्यादा इससे संक्रमित लोगों की सेवा में लगे अस्पताल स्टाफ को होता है विसंगति है कि काफी प्रयासों के बाद भी कुछ अस्पतालों में पीपीई किट की कमी महसूस की जाने लगी थी फिर क्या था अपनी समाज सेवा से पहले ही मिसाल स्थापित कर चुके पंडित राजेश शर्मा ने अथक प्रयासों से पीपीई किट की व्यवस्था की और जिला अस्पताल प्रबंधन को 25 नग किट सौंप दिया। जहां इस तरह की मदद को स्वयं राजेश शर्मा जिस समय में वास्तविक मदद मानते हैं तो अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि यदि लोगों का सहयोग इसी तरह कायम रहा तो बहुत कम समय में हम कोरोनावायरस से निजात पा लेंगे इस वैश्विक महामारी को टिकने नहीं देंगे। फिलहाल पंडित राजेश शर्मा के मदद के तरीकों की जिले में खूब चर्चा है और लोगों का कहना है कि आम जनों तक तो किसी न किसी माध्यम से राशन पानी पहुंच ही रहा है लेकिन जिनकी वजह से अभी तक धमतरी जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा हुआ है उनकी और उनके परिवार की चिंता आम लोग भी करने लगे तो संभव है कि केवल कोरोना ही नहीं किसी भी तरह की समस्या से जूझने के लिए भारत की एकजुटता और नेक सोच किसी वैक्सीन कमतर नहीं होगा।