Home Latest शहर के साथ गांवों की व्यवस्था पर भी  नजर: एसडीएम, निगम कमिश्नर,...

शहर के साथ गांवों की व्यवस्था पर भी  नजर: एसडीएम, निगम कमिश्नर, जनपद सीईओ ने किया दौरा

राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी

ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति का लिया जायजा

धमतरी। लॉकडाउन का गम्भीरता से पालन कराने प्रशासन पूरी तरह से सजग है। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा कि गरीब परिवारों को किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही, शहर के साथ गांवों की व्यवस्था पर भी  नजर है। एसडीएम मनीष मिश्रा, निगम कमिश्नर आशीष टिकरिहा, जनपद सीईओ अमित दुबे, तहसीलदार ज्योति ने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान गांवों में राशन सामग्री वितरण से लेकर पेयजल तक की स्थिति का जायजा लिया, ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी। जनपद सीईओ अमित दुबे ने बताया कि गागरा, कंडेल, बलियारा, अमेठी, कोलियारी सहित अनेक गांव में पहुंचकर जायजा लिया गया। लॉकडाउन का पालन कर कोरोना वायरस फैलने से रोकने ग्रामीण जागरूकता दिखा रहे है, उन्हें बताया गया कि जब तक लॉकडाउन रहता है घर पर ही सुरक्षित रहे

तथा बाहर से आने वालों की जानकारी प्रशासन को दे। इस दौरान कुछ गांव में हैंडपंप बंद होने की शिकायत मिली, उसे भी टीम भेजकर ठीक कराया गया। वही विभिन्न गांव में राशन की व्यवस्था की जा रही है, ग्राम पंचायतों में अनाज भी रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, निगम कमिश्नर, जनपद सीईओ, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी

लगातार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे है। कुछ दिन पूर्व डूबान क्षेत्र का भी दौरा इन अधिकारियों ने किया और कुछ जगह राशन की आवश्यकता की जानकारी मिली, लगभग 200 कीट इन अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को दिया गया, जिससे स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version