टकेश्वरपुरी गोस्वामी
भखारा| पुराना धमतरी-रायपुर मार्ग में लूट की खबर आई है | धागा भरकर रायपुर से धमतरी जा मेटाडोर को सेमरा मोड़ के पास अज्ञात व्यक्ति ने ओवरटेक कर रोक लिया और वाहन में रखे कपड़ा बनाने की सूत को लूटकर फरार हो गये | घटना रात्रि 10 बजे की बताई जा रही है| प्रार्थी ने रिपोर्ट आज सुबह दर्ज कराई | प्रार्थी की रिपोर्ट पर भखारा पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूट की धारा 394 कायमी कर तलाश में जुट गई है| इस संबंध में थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि प्रार्थी मेटाडोर चालक तोरण वर्मा पिता फागु राम मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 एमक्यू 17 66 में रायपुर से धागा भरकर धमतरी जा रहा था| बीती रात्रि करीब 10 बजे सिमरा मोड़ के आसपास किसी अज्ञात व्यक्तियों ने मेटाडोर कोओवरटेक कर रोक लिया और मेटाडोर में रखे कपड़ा बनाने का सूत 17 बंडल कीमत करीब दो लाख, दो हजार पांच सौ रुपए लूटकर धमतरी की ओर फरार हो गये | भखारा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया| प्रार्थी ने बताया कि रायपुर से निकलने के बाद भरेंगाभाटा में खाना खाने के बाद धमतरी के लिए रवाना हुए | वे सेमरा मोड़ के पास पहुंचे थे तभी पीछे से ओवरटेक कर आरोपी ने गाड़ी रोक ली और धागा को अपने वाहन छोटा हाथी में डालकर धमतरी की ओर रवाना हो गये | वे दो लोग थे | आरोपियों के वाहन का नंबर नहीं देख पाए| वाहन चालक की रिपोर्ट परअज्ञात छोटा हाथी चालक के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है |