Home Latest पुनर्वास समिति की बैठक सम्पन्न

पुनर्वास समिति की बैठक सम्पन्न

धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आत्म समर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को राज्य शासन की सुरक्षा एवं पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक में आत्म समर्पित नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने, आश्रित को शासकीय नौकरी प्रदाय करने, नक्सल प्रभावित परिवार को कलेक्टर दर पर नियुक्तियां प्रदाय करने, नक्सल पीड़ित परिवार एवं विद्यार्थियों को एकलव्य, प्रयास, नीट तथा शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया। साथ ही विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा बताया गया कि दो नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों को सहायता राशि व शासकीय सेवा प्रदाय किया गया। इसके साथ ही नक्सल पीड़ित के आश्रित को सहायता राशि पांच लाख रूपये का भुगतान और चतुर्थ श्रेणी के पद पर पदस्थ किए जाने संबंधी जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version