धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय की उपस्थिति में आज अधिकारियों द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में टी.बी.मुक्त भारत बनाने की शपथ ली गई।
शपथ में बताया गया कि मैं शपथ लेता/लेती हूं कि जानकारी रोशनी सं टीबी के डर को मिटाउंगा/मिटाउंगी, सतर्कता की ताकत से टीबी के भेदभाव को खत्म करूंगा, पूर्ण समर्पण की भावना से मैं भारत को टीबी मुक्त बनाने के यज्ञ में अपना पूरा योगदान दूंगा/दूंगी। ’’टीबी हारेगा, देश जीतेगा। निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़।