Home Local नवागाँव वार्ड केनाल के चारो ओर डामरीकरण कर वैकल्पिक बाईपास मार्ग बनाने...

नवागाँव वार्ड केनाल के चारो ओर डामरीकरण कर वैकल्पिक बाईपास मार्ग बनाने की मांग

धमतरी । मार्ग पर दबाव कम करने रायपुर रोड पावर हाउस के पास केनाल के कच्चे मार्ग पर डामरीकरण कर केनाल तरफ सूरक्षा घेरा लगाकर शहर धमतरी को वैकल्पिक बाईपास मार्ग बनाने की मांग नवागाँव वार्ड पार्षद एवं नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश

हाशमी ने छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट एवं जिला धमतरी के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से कर ज्ञापन सौंपा और हाशमी ने मंत्री से कहा कि पावर हाउस के पास केनाल मे वैकलिपक बाईपास मार्ग के बनने से शहर के मुख्य मार्ग पर दबाव कम होगा साथ ही नवागाँव वार्ड गंगा तालाब गोल्डन रोड से नवागाँव वार्ड वासियों के साथ-साथ शान्ति कालोनी,श्रीनाथ कालोनी सिहावा रोड के लोग और शहर के लोग बाहर-बाहर रायपुर रोड निकल जायेंगें साथ ही नवागाँव वार्ड केनाल के कच्चा मार्ग में डामरीकरण होने से ग्राम हरफतराई,शंकरदहा,डोड़की वालो को नवागाँव वार्ड और शहर के अंदर आने में और बाहर-बाहर रायपुर आने-जाने में सुविधा होगी। दूसरे तरफ बठेना बस्ती एवं तीसरे तरफ गुजराती कालोनी और चौथे तरफ हटकेशर ग्राम मुजगहन से जो कच्चे मार्ग से जुड़ा हुआ है वह डामरीकरण होने से बेहतरीन वैकल्पिक बाईपास मार्ग बन जाएगा जो कि जनहित में सार्थक कदम और धमतरी शहर का चौमुखी विकास होगा जिस पर मंत्री कवासी लखमा ने हाशमी के ज्ञापन में सबंधित विभाग के केबिनेट मंत्री टी एस बाबा को आवश्यक कार्य हेतु अग्रेषित कर अनुमोदित किये इस मौके पर सिहावा विधायक लक्षमी ध्रुव, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा,कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी,नगर निगम महापौर विजय देवांगन सभापति(स्पीकर) अनुराग मसीह एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर और नगर निगम लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पार्षदगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version