धमतरी | नयापारा वार्ड के नेहरू स्कूल कैंपस में संचालित सार्थक स्कूल में पानी के लिए लगाई गई टंकी के लीकेज होने से पानी की बर्बादी हो रही थी। वार्ड की पार्षद श्रीमती पूर्णिमा गजानंद रजक स्कूल में निरीक्षण के लिए आईं तब उन्हें इस समस्या की जानकारी दी गई। जर्जर पानी टंकी की समस्या को पार्षद ने गंभीरता पूर्वक लिया और महापौर विजय देवांगन को बताया कि जर्जर पानी टंकी से पानी व्यर्थ बह रहा है जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। नया पानी टंकी लगवाना अति आवश्यक है जिस पर महापौर ने तत्काल जल विभाग को निर्देशित किया और तत्काल कार्यवाही हुई |