पत्नी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, पति गिरफ्तार

295

नगरी | पत्नी के चरित्र पर संदेह व मारपीट करने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने वाले  पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैसामुड़ा की रहने वाली  संतोषी नेताम ने 8 नवम्बर को पेड़ में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर थाना नगरी में मर्ग कायम कर मामले की  जाँच की जा रही थी |

मामला नव विवाहिता के होने के कारण आत्महत्या के कारणों की जांच अनुविभागीय पुलिस अधिकारी द्वारा की जा रही थी| थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जांच के  दौरान मृतिका के पति द्वारा पत्नी पर चरित्र संदेह कर मारपीट, वाद विवाद कर आत्महत्या हेतु उकसाना पाया गया। जिस पर थाना नगरी में आरोपी पति लोकेश नेताम पिता मोहन उम्र 30 वर्ष निवासी भैसामुड़ा के विरुद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया।