Home Health नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर, कोविड व्यवस्था प्रभावित

नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर, कोविड व्यवस्था प्रभावित

धमतरी |  नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्यव्यापी आह्वान के तहत धमतरी जिले के लगभग 350 एनएचएम संविदा कर्मचारी शनिवार से हड़ताल पर चले गए |कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से  कोविड  व्यवस्था पर असर पड़ा | सैंपल कलेक्शन, टेस्ट, सर्विलेंस, कोविड  अस्पताल  में  काम  प्रभावित हुए |  हड़ताल  में  चिरायु के सभी डॉक्टर, आर एम ए, सी एच ओ, सभी ब्लॉक के बीपीएम, एच डब्ल्यू सी, स्टाफ नर्स, ऑपरेटर,  फ्यून आदि शामिल है |

हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 40% राशि लगभग 450 करोड़ बजट में प्रावधान  है| इनमें से लगभग 90% राशि में ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सभी अधिकारी कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जा सकता है जिससे राज्य सरकार पर कोई  अतिरिक्त  भार नहीं आएगा|  जिलाध्यक्ष कुरूद बीपीएम रोहित पांडे और सह अध्यक्ष नगरी बीपीएम जितेंद्र साहू ने बताया कि हड़ताल में चले जाने से फील्ड में रैपिड एंटीजन टेस्ट के अलावा आरटी पीसीआर से सैंपल कलेक्शन बंद हो चुका है|

error: Content is protected !!
Exit mobile version