नाली में फंसे कचरे को निकालकर पानी की निकासी की व्यवस्था  कराई 

590

महापौर, सभापति और पार्षदों ने जलमग्न एरिया का निरीक्षण  किया 
धमतरी | बारिश से शहर के निचली बस्तियों में पानी भर गया था जिसके लिए महापौर विजय देवांगन एवं सभापति अनुराग मसीह और पार्षदों द्वारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती एवं जलमग्न एरिया में जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देकर निकासी की व्यवस्था तत्काल  कराई गई | श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पार्षद रश्मि त्रिवेदी एवं ओधोगिक वार्ड पार्षद चोवाराम वर्मा और नवागाँव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी एवं वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन और अध्यक्ष (स्पीकर)अनुराग मसीह से मुलाक़ात कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड का शांति कालोनी,अर्जुन रेसीडेन्सी श्रीनाथ कालोनी एवं ओधोगिक वार्ड का संभाकर एरिया और नवागाँव वार्ड का एक तरफ का एरिया जलमग्न और घरो में पानी घुसने की जानकारी दी   महापौर विजय देवांगन अध्यक्ष (स्पीकर)अनुराग मसीह एवं जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड पार्षद रश्मि त्रिवेदी और झुग्गी झोपडी कांग्रेस प्रकोष्ठ के सह सचिव सुरेश बंजारे मौजूद थे।


कर्मचारियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं नवागाँव वार्ड में  नालियों में बह कर फसे जाम रास्ते को निकलवाकर पानी निकासी कार्य करवाया गया | श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में महावीर राइस मिल और प्रेम कमल मैरिज ग्राउंड होते बरसों से आ रहे प्राकृतिक पानी के रास्ते से प्रभावित जलमग्न एरिया का पानी सिहावा रोड देव वेल्डिंग के सामने पुराने जमाने से बना हुआ पुल से निकासी  हुईं | महापौर विजय देवांगन एवं अध्यक्ष अनुराग मसीह और जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी ने सिहावा रोड एफ सी आई मोड़ के पुल से सिहावा चौक तक निरीक्षण कर कर्मचारियों से पानी बहाव का रास्ता में फसे कचरों को निकलवाकर तीन-चार वार्डो का प्रभावित जलमग्न एरिया का पानी निकासी कार्य जारी हुआ