नशे में धुत चालक ने मचाया तांडव: ठेले और वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

83

 धमतरी l विंध्यवासिनी मंदिर के पास शनिवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब नशे की हालत में कार चला रहे युवक ने सड़क किनारे खड़े ठेले और अन्य वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात लगभग 10 बजे की है जब एक नीले रंग की टाटा टिगोर (CG05AJ5336) कार ने अनियंत्रित होकर कई ठेलों और खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक की पहचान प्रेमचंद देवांगन, उम्र 25 वर्ष, निवासी कोष्टापारा, धमतरी के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्रायवर है। कार के स्वामी कैलाश बक्तानी, निवासी ब्राह्मणपारा, धमतरी हैं।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और वाहन समेत चालक को थाने लाया गया। मेडिकल परीक्षण में पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 एवं BNSS की धारा 170/125 व 135 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। घटना में अभी तक किसी व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यदि कोई रिपोर्ट प्राप्त होती है तो आगे और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

धमतरी पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। यह मामला एक बार फिर से नशे में वाहन चलाने की गंभीरता और इसके दुष्परिणामों की ओर समाज का ध्यान आकर्षित करता है।