Home Local नगर निगम में 6 माह के भीतर 300 नक़्शे पास

नगर निगम में 6 माह के भीतर 300 नक़्शे पास

धमतरी | नगर निगम धमतरी में भवन अनुज्ञा विभाग पहली बार मकान बनाने वाले लोगो को बिना कोई परेशान किये नक्शा पास कर उनके घरो तक सूचना पंहुचा रहा है। 6 माह के भीतर इस विभाग में 300 नक़्शे पास कर दिए है, जिससे निगम की आमदनी भी बड़ रही है और लोगों को आसानी से नक्शा मिल पा रहा है। 6 माह पहले नगर निगम में भवन अनुज्ञा को लेकर लोग विभाग का चक्कर लगाते परेशान हो जाते थे। इस दौरान कांग्रेस को सत्ता मिली जिसके साथ ही कम करने के तरीके ने बदलाव दिखाई देने लगा। भवन अनुज्ञा के लिए अलग से विभाग बनने से लोगो की परेशानिया दूर हो गयी।

भवन अनुज्ञा विभाग के प्रभारी रुपेश राजपूत ने महापौर विजय देवांगन के मार्ग दर्शन में आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया विभाग में होने वाले नक्शा पास करने के कार्यो में किसी प्रकार की लेट लतीफी न हो इसके लिए पहले विभागी अधिकारी, कर्मचारियों को सचेत किया गया, कि नक्शा पास करने के नाम पर किसी को बेवजह चक्कर न लगवाया जाये। सम्पूर्ण कागजात प्राप्त कर शासन के गाइड लाइन के आधार पर नक्शा पास करे। भवन अनुज्ञा में काम करने वाले कर्मचारियों भी पूरी तन्मयता के साथ कार्य में लगे। यही कारण है की 6 माह में 300 नक़्शे पास कर चुके है, इसमें से 150 लगभग ने शासन का निर्धारित शुल्क जमा कराकर नक्शा प्राप्त कर लिया है। जब की 150 ऐसे लोग है जिन्होंने नक्शा के लिए आवेदन जमा कराया है, उन सभी का नक्शा बन कर तैयार हो गया है। नक्शा पास हो चुके आवेदकों को घर घर जा कर सूचना देकर मानिटरिंग की जा रही है, ताकि वे अपना नक्शा प्राप्त कर मकान बनाने के सपने को पूरा कर सके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version