धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता – दो अलग-अलग चोरी के मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

22

धमतरी l धमतरी जिले में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन बालिग हैं, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये का चोरी गया सामान बरामद किया है।

पहला मामला – घर में सेंधमारी कर चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नयापारा महात्मा गांधी वार्ड निवासी योगेश कुमार भूआर्य अपने ससुराल गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, टीवी, होम थिएटर, गैस सिलेंडर, पीतल के लोटे और नगदी सहित कुल ₹29,500 मूल्य के सामान की चोरी कर ली।

पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 125/25, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनमें से सभी ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार आरोपी:

1. सुमीत यादव पिता राकेश यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी गोकुलपुर, धमतरी

2. सौरभ यादव पिता राजू यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी रामसागरपारा, धमतरी

3. सुमीत यादव पिता स्व. राजू यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी रामसागरपारा, धमतरी

पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्न सामग्री बरामद की:

एक नग टीवी

एक नग होम थिएटर

दो नग गैस सिलेंडर

दो पीतल के लोटे

एक सोने का लॉकेट एवं सोने की फुल्ली
(कुल अनुमानित मूल्य: ₹24,000)

चोरी गई नगद राशि ₹5500 को आरोपियों ने आपसी बाँट-फांट कर खाने-पीने में खर्च कर दिया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दूसरा मामला – मोबाइल दुकान में सेंधमारी

दूसरी घटना साल्हेवारपारा निवासी सागर गायकवाड़ की मोबाइल दुकान में हुई। दिनांक 22 मई की रात अज्ञात चोर दुकान के टिन शेड को तोड़कर अंदर घुसा और लगभग ₹43,500 मूल्य का मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा ले गया।

प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 126/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर की सूचना पर एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया।

बालक से बरामद सामग्री:

05 नग कीपैड मोबाइल (आईटेल)

01 नग एंड्रॉइड मोबाइल (मोटोरोला)

12 नग वायरलेस ईयरपॉड्स

02 नग मिनी स्पीकर

01 बैटरी चार्जर

01 वाईफाई कैमरा

03 नग स्मार्ट वॉच
(कुल मूल्य – ₹40,000)
नकदी ₹3500 को बालक ने खर्च कर देना स्वीकार किया। उसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इन दोनों मामलों की सफलता में थाना सिटी कोतवाली के निरीक्षक राजेश मरई, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत ध्रुव, प्रधान आरक्षक गोपी चंद्राकर, रवि जगने, आरक्षक संजय पति, रघुराज कर्ष, अंशुल राव, रूपेश रजक, एवं खेमलाल यादव की विशेष भूमिका रही।

धमतरी पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए आमजन से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि शहर को अपराधमुक्त बनाया जा सके।