दो कार में भिडंत बच्चे सहित दो की मौत :रायपुर जगदलपुर हाइवे पर जगतरा के पास की घटना

190

धमतरी | देर शाम हुए  सड़क हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं पांच से जायदा लोग घायल  है । सड़क हादसा गुरूर थाना इलाके के धमतरी से कांकेर नेशनल हाईवे मार्ग पर जगतरा के पास की  है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिये धमतरी अस्पताल भेजा गया है।

मिली सुचना के  अनुसार  जगतरा के पास दो स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर हो गयी, जिससे वाहन चालक और एक बच्चे की मौत हो गयी। एक परिवार धमतरी से लखनपुरी  की ओर जा रहा था और दूसरा परिवार जगदलपुर की ओर से  धमतरी की ओर आ रहा था इसी बीच जगतरा के पास दोनों कारो में जबरदस्त  भिडंत हो गई  जिसमे एक कार का चालक उसी में फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई लखन पूरी जा रही कार में चार साल के बच्चे की मौत हो गई वही पांच से जायदा घायल हो गए सभी लोगो को तत्काल धमतरी जिला अस्पताल लाया गया जंहा दो लोग भर्ती है बाकि को रिफर कर दिया गया है |