रोटरी, इनरव्हील क्लब का आयोजन
धमतरी | रोटरी इनरव्हील क्लब के तत्वावधान धन में रोटे.मदनमोहन खण्डेलवाल के निवास में ध्वजारोहण किया गया। 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वाद्य यंत्रों एवम खयाल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों से सुसज्जित एक ट्रक को लाइव परफार्मेंस के लिए तैयार किया गया था। पूरा शहर शहर देशभक्ति गीत एवम भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा। रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब द्वारा शहर के नागरिकों के लिये देश भक्ति पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्न हर मुख्य चौक चौराहों पर पूछे गए । प्रश्न का सही उत्तर देने वाले सभी नागरिकों को क्लब द्वारा वहीं स्थल पर ही पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे विधायक रंजना साहू ने भी अपनी उपस्थिती दी|उन्होंने आम जनता को 15 अगस्त की शुभकामनाएं देते हुए स्वदेशी अपनाओ अभियान के लिए प्रेरित किया। सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न भी पूछे सही जवाब देने वालों को अपने हाथों से पुरुस्कृत भी किया। इस देशभक्ति पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को नागरिकों ने खूब पसंद किया और पूरे उत्साह से आयोजन में हिस्सा भी लिया। सभी चौक में क्लब के अलग अलग सदस्यों द्वारा प्रश्न पूछा गया एवं पुरुस्कृत किया गया।
खयाल म्यूजिकल ग्रुप ने भी लयबद्ध गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
घड़ी चौक पर इस आयोजन में पुलिस प्रशासन की विशेष प्रस्तुति देखने को मिली जिसमे पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती मनीषा रावटे अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रही| विजय शर्मा, प्रमोद साहू, प्रणाली वैद्य , टीआई धमतरी गगन बाजपेयी, एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने देश भक्ति गीत मेरे धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती देश भक्ति गीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी| रोटरी क्लब ने पुलिस विभाग को गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। कुमारी अदिति जैन एवं कन्हैया ग्वाल की शानदार प्रस्तुति के लिए विभाग द्वारा उनकी प्रशंसा की गई एवं क्लब के द्वारा उन्हें भी पुरुस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडिशनल एस पी मनीषा रावटे जी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोटरी एव इनरव्हील क्लब के सभी सदस्यों ने अपना विशेष योगदान दिया। अध्यक्ष रोटे.सूर्यप्रकाश अग्रवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।