Home घटना दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच रही हाईवे पेट्रोलिंग, घायल,...

दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच रही हाईवे पेट्रोलिंग, घायल, पीड़ितों को अविलंब मिल रही मदद

धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानु द्वारा यातायात के बढ़ते दबाव और राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गो में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईवे पेट्रोलिंग एवं उसमें संलग्न कर्मचारियों को सतत पेट्रोलिंग करते हुए निगरानी रखने निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक अजाक, यातायात श्रीमती सारिका वैद्य के दिशा निर्देश में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग वाहन अपने निर्धारित रूट में सतत पेट्रोलिंग करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की आवश्यक मदद कर रही है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों एवं हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में संलग्न कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर आमजनों से मिलकर यातायात नियमों की जानकारी देकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

 

इसी दौरान हाईवे पेट्रोलिंग 1 को सूचना मिली कि ग्राम छाती पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में  मोरक चंद्राकर निवासी छाती घायल हो गये| हाईवे पेट्रोलिंग तत्काल  घटना  स्थल  पहुंची  और  घायल को  धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार बिरेझर में मोटरसाइकिल चालक स्लिप होकर गिर जाने से मामूली चोट आने पर प्राथमिक उपचार दिया गया। अन्य घटना में पशु चिकित्सक ॠतुदास धमतरी से रायपुर की ओर जा रही थी|

कुरूद रेलवे क्रॉसिंग के पहले गाड़ी स्लिप होने से गिरने से उनके बाएं पैर में चोट आई, जिन्हें उपचार हेतु अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप हिशीकर के अस्पताल कुरूद लाकर उपचार कराया गया। ग्राम खड़ादाह के पास लकड़ी से भरी मेटाडोर व पिकअप वाहन के मध्य एक्सीडेंट होने की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग 2 अविलंब मौके पर पहुंचकर परिचालक को मामूली चोट आने से प्राथमिक उपचार कर रवाना किया | वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग अपने निर्धारित रूट में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए समय-समय पर मार्ग से लगे ग्रामों में आम जनता से मिलकर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने एवं हाईवे पेट्रोलिंग के कार्यों के बारे में बताकर संपर्क नंबर देकर किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर सूचना अविलंब देने समझाइश दी गई । साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन संबंधी पांपलेट वितरण किया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, वाहन शाखा प्रभारी बी.आर. सिन्हा एवं संबंधित थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को चेककर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version