
धमतरी |पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानु के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक अजाक, यातायात श्रीमती सारिका वैद्य के दिशा निर्देश में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग वाहन अपने निर्धारित रूट में सतत पेट्रोलिंग करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल अल्प समय में मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की आवश्यक मदद कर रही है।
साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी देकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा| 9 दिसम्बर को सियादेही पुल के नीचे हीरो Duet वाहन नीचे गिरने की सूचना हाईवे पेट्रोलिंग 2 को मिली, हाईवे पेट्रोलिंग 2 ने मौके पर पहुंचकर पुल के नीचे गिरे वाहन व उसमें सवार 3 व्यक्तियों को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार किया तथा 108 एंबुलेंस वाहन बुलाकर बेहतर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल धमतरी भेजा गया।
इसी प्रकार 10 दिसम्बर को डांडेसरा व कुरूद के मध्य बस चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ऑटो को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे ऑटो पलट गया। सूचना पाकर हाईवे पेट्रोलिंग 1 अविलंब मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में बैठाकर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कुरूद ले जाया गया। अन्य घटना में अज्ञात हाईवा वाहन द्वारा एक्टिवा वाहन को कट मारने से एक्टिवा सवार महिला व बच्ची को चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर बेहतर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कुरुद ले जाकर भर्ती कराया गया।
यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके को जोनल गस्त के दौरान ग्राम मुजगहन के पास जगदलपुर जा रहे देशलहरे परिवार ने कार पंचर व खराब हो जाने तथा देर रात्रि सहयोग नहीं मिल पाने से घंटे भर से अत्यधिक परेशान होना बताया । आरक्षक चालक संतोष ठाकुर ने उनके कार की स्टेपनी बदलकर सहयोग किया। देशलहरे परिवार धमतरी पुलिस को हर्षित मन से धन्यवाद देकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग अपने निर्धारित रूट में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए समय-समय पर मार्ग से लगे ग्रामों में आम जनता से मिलकर यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने एवं हाईवे पेट्रोलिंग के कार्यों के बारे में बताकर संपर्क नंबर देकर किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर सूचना अविलंब देने समझाइश दी जा रही है | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, प्रशिक्षु को पुलिस अधीक्षक सुश्री रागिनी तिवारी, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, वाहन शाखा प्रभारी बी.आर. सिन्हा एवं संबंधित थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को चेक कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है|