उप संचालक, समाज कल्याण से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत मगरलोड में 02 मार्च को, कुरूद में 05 मार्च, नगरी में 07 मार्च और जनपद पंचायत धमतरी में 12 मार्च को शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह मगरलोड के ग्राम पंचायत मेघा में 16 मार्च, कुरूद के सेमरा बी. में 19 मार्च, धमतरी के अकलाडोंगरी में 23 मार्च, मगरलोड के करेली बड़ी में 25 मार्च, नगरी के बेलरगांव 27 मार्च और कुरूद के ग्राम पंचायत सिर्री में 31 मार्च को आकलन और प्रमाणीकरण शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपने अधीनस्थ विशेषज्ञ की टीम मेडिकल बोर्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही दिया जा सके। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के करारोपण अधिकारी/सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को शिविर स्थल में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण एवं चिन्हांकित के लिए दो फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजनों की उपस्थित सुनिश्चित् करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। इसके अलावा नियत तिथि में शिविर स्थल पर ही टेंट, पंडाल, पेयजल, भोजन, चाय, फोटोग्राफी एवं अन्य व्यवस्था जनपद पंचायत द्वारा की जाएगी। कलेक्टर ने शिविर स्थल पर संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।